बिहार के गोपालगंज में एक किसान को दबंगों द्वारा पीट-पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है. पिटाई का आरोप बिहार के दबंग और जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय के भतीजे और गोपालगंज जिला परिषद अध्यक्ष पर लगा है. किसान की इस कदर बेरहमी से पिटाई की गई है उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दबंगों ने पीड़ित किसान के शरीर पर लाठी डंडों से पीटकर उसके पैर की हड्डियों को कई जगह तोड़ दिया. गहरे जख्म और दर्द कराहते किसान को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मीरगंज के नयागांव तुलसिया की है. इस मामले में पीड़ित के बयान पर जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, उनके पिता और इलाके के कुख्यात सतीश पाण्डेय सहित चार लोगों को नामजद किया गया है.
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. जिप अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के भतीजे हैं जबकि सतीश पाण्डेय उनके बड़े भाई हैं. पीड़ित किसान का नाम भगवान तिवारी है जो मीरगंज के नयागांव तुलसिया निवासी वशिष्ठ तिवारी के पुत्र हैं. बताया जाता है की किसान का पड़ोसी सतीश पाण्डेय और उनके बेटे मुकेश पाण्डेय से पूर्व से विवाद चला आ रहा है. रविवार को खेत में गेहू कटनी के दौरान भगवान तिवारी पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में किसान के शरीर की हड्डियां कई जगहों से फ्रैक्चर कर गई.
पीड़ित किसान भगवान तिवारी के मुताबिक वे अपने खेत में गेहूं की कटनी करवा रहे थे तभी उनके ऊपर जिप अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, उनके पिता सतीश पाण्डेय और अन्य पड़ोसियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और छानबीन की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.