गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. गोपालगंज के कुचायकोट से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबियों को अपराधियों ने गोलियों से भूना, जिसमें एक की मौत जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को गोरखपुर रेफर किया गया. मृतक का नाम देवेन्द्र पांडेय है. गोपालपुर के राजापुर बाजार में सरेआम गोली मारी गई.

आपको बता दें कि जदयू विधायक पप्पू पांडेय के कारीबियों पर गोलीबारी मामला बताया ज रहा है. एक संदिग्ध अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा. दूसरा अपराधी भी पकड़ा गया है जो की गन्ने की खेत में छुपा था. गोपालपुर पुलिस को अपराधी को भीड़ से छुड़ाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
