PATNA:बिहार की राजनीति इन दिनों लगातार उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गर्म है. इस बीच जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत दिखा दी है. बता दें उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्तित्व पर सवाल उठाया तो वहीं दूसरी तरफ अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा के हैसियत को लेकर बड़ा बयान दे दिया.
उमेश कुशवाहा ने कहा कि,उपेंद्र कुशवाहा की इतनी हैसियत नहीं बची है कि वह वार्ड सदस्य का भी चुनाव जीतकर दिखाएं। यह मेरा चैलेंज है उनको. उन्होंने कहा कि, उनके गांव में जाकर पता कर लीजिए, उनकी क्या हैसियत है.इतना ही नहीं इस बयान को जारी रखते हुए बोले ,उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उस नैतिकता का तकाजा दिखाएं.
बता दें कि, उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, जेडीयू नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है बल्कि शरद यादव ने जेडीयू को बनाया था.जिसके बाद ही उमेश कुशवाहा भड़के हुए कहा कि, जेडीयू किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है बल्कि करोड़ों लोगों की पार्टी है. कोई एक व्यक्ति दावा करे कि जेडीयू उसकी पार्टी है तो यह कहीं से भी सही नहीं है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट