द एचडी न्यूज डेस्क : जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने जदयू विधायक पन्ना लाल पटेल पर जमकर हमला किया. जदयू विधायक के आवास पर ट्रक ड्राइवर और खलासी की हुई पिटाई मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि विधायक की सदस्यता खत्म की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है. पप्पू यादव ने कहा कि विधायक सरकार के चहेते हैं. इनके कृत्य पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है.
खुशी रंजन की रिपोर्ट