द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में जदयू के विधायक और मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि कन्हैया कुमार बंदर हैं.
दरअसल, बोगो सिंह ने यह बयान तब दिया है जब वह जदयू के टिकट पर अपना नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय बेगूसराय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तो कन्हैया कुमार कहीं नज़र नहीं आए. उनसे जाकर पूछिए की वह कहां थे ? लोकसभा चुनाव में भी कन्हैया की करारी हार हुई थी और आज कन्हैया दूसरे गठबंधन की फिक्र कर रहे हैं. बोगो सिंह मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं और इस बार वह पांचवीं बार जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
बोगो सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ऐसा कोई काम नहीं बचा जिसको लेकर अब सरकार पर उंगली उठायी जा सके. आज केंद्र में मोदी की सरकार है और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार है. इन दोनों के आपसी सामंजस्य से बिहार में विकास ही विकास है.