PATNA : पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में वे एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल, लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर जमकर बरसे हैं. बता दें कि, जयंत राज जदयू कोटे से मंत्री हैं. उन्होंने सुधाकर सिंह को इलाज कराने की बड़ी नसीहत दे डाली है. उन्होंने सुधाकर सिंह के द्वारा दिए गए बयानों पर कहा कि, उनको इलाज के लिए आगरा जाना चाहिए।
इसके साथ ही कहा कि, सुधाकर सिंह थोड़ा घूमेंगे-फिरेंगे तो दिमाग ठीक हो जायेगा. जयंत राज ने यह भी कहा कि, सरकार अगर अपने खर्च पर उनका इलाज नहीं कराएगी तो मैं अपने खर्च पर उनका इलाज करा दूंगा। वहीं, सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर मंत्री ने कहा कि, तेजस्वी यादव उन पर जरूर कार्रवाई करेंगे। बता दें कि, पिछले दिनों ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि सुधाकर सिंह को लेकर सिर्फ खरमास तक इन्तजार किया जा रहा है. खरमास के बाद पार्टी सुधाकर सिंह पर एक्शन लेगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट