POLITICS: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संगठन को मजबूत करने को लेकर विधायकों से मुलाकात की है। साथ ही उनसे सुझाव लिया कि आखिर पार्टी की जड़े मजबूत किस तरीके से की जाए। इस पर विधायकों ने सुझाव दिया है की जिला प्रखंड, राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है।
महिला विधायक ने भी महिलाओं को लेकर कई सुझाव दिए हैं. महिलाओं को पार्टी से किस तरह से जोड़ा जाए और वोटरों को बढ़ाया जाए इसको लेकर चर्चा की। इस बैठक में विधायक तो पहुंचे ही साथ में पूर्व मंत्री भी पहुंचे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी को मजबूती देने के लिए बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट रहे और मजबूती से चले यह सबसे बड़ी बात होती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अध्यक्ष शहंशाह नहीं होता। संगठन का विस्तार सभी के सहमति से होती है। सभी प्रकोष्ठ बेहतर होगा तो पार्टी बेहतर चलेगी । संगठन व प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए सभी के साथ बातचीत होगी।
-विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट