द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू एमएलसी व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी से बागी होकर लोजपा से चुनाव लड़ने वाले नेताओं को फिर से बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है. जदयू इसका पुरजोर विरोध कर रही है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि एनडीए को हराने वाले और कमजोर करने वाले चिराग पासवान अपने अस्तित्व और परिवार की लड़ाई लड़ने में विफल हैं. चिराग ने 2020 में एनडीए को कमजोर करने का काम किया था. जदयू ही नहीं बल्कि बीजेपी और खासकर एनडीए भी कमजोर हुआ है, जनता सबकुछ देख रही है.
जदयू एमएलसी यही नहीं रूके उन्होंने महागठबंधन पर एमएलसी चुनाव को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में आर्थिक रूप से बबहुबली उम्मीदवार की खोज की जा रही है. महागठबंधन धनबल वाले नेता को उच्च सदन भेजने में जुटी है. कांग्रेस को भी राजद ने किनारा किया. महागठबंधन में फूट का सिलसिला जारी है. लालू यादव हमेशा कांग्रेस को बेइज्जत करते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट