द एचडी न्यूज डेस्क : बाबू वीर कुंवर सिंह के पर पोते रोहित सिंह की मृत्यु पुलिस कस्टडी में हो जाने के बाद विपक्ष ने सरकार के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. विपक्ष के नेताओं ने सदन के अंदर और बाहर बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है.
वहीं पुलिस कस्टडी में हुई बाबू वीर कुंवर सिंह के पोते की हत्या को लेकर जदयू नेताओं ने निंदा की है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. सरकार पूरी तरह से जांच करवाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि सरकार जल्द इस मामले का खुलासा करेगी.
आपको बता दें कि 1857 के वीर योद्धा बाबू कुंवर सिंह के वंशज रोहित सिंह की मंगलवार को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर वार्ड संख्या-18 किला गढ़ के रहने वाले कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह (38 वर्ष) बीजेपी नेता पुष्पा सिंह के पुत्र थे. परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण मौत हुई है. इसके बाद बवाल मच गया और लोग हंगामा करने लगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट