द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजद गरीबों की बात करती है. जमीन का ब्योरा नहीं देती. किन गरीबों की जमीन सत्ता की धौंस से लिखाई इसका भी खुलासा करे. गरीबों के लिए बयान और ट्वीट के अलावा क्या किया, ये बताएं. राजद के नेता सिर्फ बयानबाजी करते हैं, इससे काम नहीं चलेगा.
मंत्री अशोक चौधरी ने आगे कहा कि राजद और लालू प्रसाद को संपत्ति का खुलासा करना होगा. 73 से ज्यादा संपत्तियां हैं लालू परिवार के पास. राजद-कांग्रेस के कई बड़े नेता जदयू के संपर्क में हैं. चुनाव के पहले राजद-कांग्रेस के कई नेता जदयू में शामिल होंगे. सभी सीएम नीतीश के सुशाशन की सरकार से प्रभावित हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट