द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद वह आरजेडी में शामिल हो गए है. अभी हाल ही में जावेद का एमएमलसी का कार्यकाल खत्म हुआ है. तेजस्वी यादव ने जावेद इकबाल अंसारी को सदस्यता दिलवाई. साथ में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. पटना के राजद कार्यलाय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
आपको बता दें कि जावेद इकबाल अंसारी के साथ कई अन्य नेता राजद में शामिल हुए. जिनमें रघुनाथपुर के पूर्व विधायक विक्रम कुंवर, एमएलसी शिवरशन यादव के पुत्र शैलेन्द्र यादव, बिहार के पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता, विजय कुमार चंद्रेश्वर शामिल है.
राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इनलोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं इस मौके पर राजद विधायक व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी.
वहीं राजद में शामिल होने के बाद जदयू के पूर्व एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं भले ही बीच में जदयू में चला गया था, लेकिन मेरा असली घर तो राजद ही है. आज अपने पुराने घर में वापसी होने पर बेहद खुशी हो रही है. मैं पार्टी को मजबूर करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.

वहीं शगुन सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव एक इंसान नहीं बल्कि एक विचार है. उनके विचारों से प्रभावित होकर ही मैने राजद को ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार गरीब विरोधी है. प्रदेश की जनता इनकी नियत को पहचान चुकी है और इसबार विधानसभा चुनाव में इनका जाना तय है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट