द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एमएलसी व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को गौरव प्राप्त है की राज्यसभा में नामित होईए और जेल का रास्ता पकड़ लीजिए. नीरज कुमार ने अनिल हेगड़े के व्यक्तित्व को समग्रता में देखना चाहिए. जो व्यक्ति 38 साल से पार्टी का कार्यकर्ता रहा हो. 12 वर्षों तक जदयू कार्यालय के कमरे में रहे, कार्यकर्ताओं के लिए इससे बड़ा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता.
नीरज कुमार ने आग कहा कि अनिल हेगड़े एक मिसाल है कि समाजवादी आंदोलन के लो जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में ही नहीं कर्नाटका में भी उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा. एक झोला लिए हुए व्यक्ति देश के उच्च सदन जाएगा. जदयू ने फिर एक बार पार्टी के जमीनी कार्यकर्त्ता को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर राज्य और देश में एक मिसाल कायम किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी में सबको समान अवसर मिल रहा है.
https://twitter.com/neerajkumarmlc/status/1526103691991822338?s=20&t=8mTntUwIy9qPJAdY7E2hzQ
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट