द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्णिया में राजद नेता शक्ति मलिक की हत्या ने बिहार की सियासत गरमा दी है. जदयू नेता अभिषेक झा ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूर्णिया में राजद के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की हत्या हो जाती है और उनके परिजनों द्वारा हत्या और हत्या की साजिश रचने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई जाती है.
लिखित शिकायत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि शक्ति मलिक रानीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे और इसके एवज में पार्टी ने 50 लाख रुपए की मांग की थी. लेकिन वह पैसे देने में सक्षम नहीं थे, इसीलिए पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद जब वह निर्दलीय खड़े होना चाहते थे तब उनकी हत्या करवा दी गई.
इसके बाद अभिषेक ने आगे कहा कि पूरा बिहार जानता है कि चुनाव के समय राजद में टिकट बिक्री का उद्योग चलता है और भारी मात्रा में पैसे की उगाही होती है लेकिन इस टिकट उद्योग की वजह से एक दलित नेता की जान चली जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था. राजद का चेहरा दलित/महादलित और पिछड़ा/अति पिछड़ा विरोधी है और हाल के दिनों में इसके कई उदाहरण बिहार की जनता के सामने है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जिन्हें अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना बैठा है, उस पर चुनाव के समय इतने संगीन आरोप लगते हैं. अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में खून के आंसू रुलाएगी.