द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार 2020 विधानसभा चुनाव द्वारा जदयू ने आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया. मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है एक वेबसाइट लांच कर रहे हैं जिसका नाम है फुलवरिया से होटवार. इस प्रेस कांफ्रेंस में नीरज कुमार के साथ जदयू नेता अजय आलोक सहित कई नेता मौजूद रहे.
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इसकी विशेषता है कि होटवार इंजन जो एक आरोपी है. कैदी 3351 के बेटे हैं, इनमें वंशागत रोग है, और इनकी अपराध गाथा भ्रष्टाचार अपराध रहा है. जो पहले डॉक्टरों के साथ हुए अपहरण हुए हैं वो सारे डाटा इसपर उपलब्ध है. ये उन युवाओं के लिए है जिन्होंने 2005 के पहले शासन को नही देखा है. ये ऐसे विपक्ष के नेता हैं जो 420 हैं. उन्होंने बलात्कारी को घर में पनाह दिया, भ्रष्टाचार में इन्होंने पवेलियन पकड़े हुए हैं.

बिहार की जनता उन शासनकाल को देख पाए इसलिए इस वेबसाइट को लांच किया गया है कि 420 का आरोपी कैसे राजनीति में 420 की भाषा बोल रहा है. इसकी राजनीतिक भूमिका ही नहीं सामाजिक भूमिका भी है. क्योंकि जो भी देखेंगे उन्हें पहले और आज के समाज में अंतर साफ देख सकेंगे और जिनके पास और जानकारी है वो भी यहां अनुभव यहां साझा कर सकते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट