द एचडी न्यूज डेस्क : देश का आम बजट आज पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में 2022-23 का आम बजट पेश की. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. संसद भ वन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम केंद्रीय मंत्री व सांसद मौजूद थे.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को मोदी सरकार का बजट पसंद नहीं आया है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बजट के बाद पहली प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा है कि बिहार के लिए यह बजट निराशाजनक है. बिहारवासियों को उम्मीद थी कि विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पूरी की जाएगी लेकिन निर्मला सीतारमण ने बिहार की इस मांग को अनसुना कर दिया इससे निराशा हुई है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट