PATNA : कुढ़नी विधानसभा सीट को लेकर बिहार की सियासत में लगातार हलचल मची हुई थी. वहीं, आज नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने कुढ़नी की सीट अपने नाम कर ली है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा जा रहा है. अबीर-गुलाल उड़ाए जा रहे हैं तो कहीं आतिशबाजी की जा रही है. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ जदयू कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है. बीजेपी ने जदयू को मात दे दी है.
जदयू कार्यालय में इस वक्त सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी नेता मौजूद नहीं हैं. यहां तक कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के चेंबर में ताले लटके हुए हैं क्योंकि कुढ़नी विधानसभा सीट पर करारी हार हो गई है. ऐसी भी बात हो रही है कि, कुढ़नी में चाचा-भतीजे की जोड़ी का जादू इस बार नहीं चला. बता दें कि, कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे लेकिन इसके बावजूद कुढ़नी की जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी की सरकार बन गई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट