पटना : राजद कार्यालय में शनिवार को तेजप्रताप यादव ने जो हंगामा किया, उसने सूबे के सियासी गलियारों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. तेजप्रताप यादव द्वारा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ किए गए व्यवहार की सत्ताधारी दल के नेता आलोचना कर रहे हैं. इसी क्रम में जदयू-भाजपा तेजप्रताप यादव पर हमला कर रहे हैं. जदयू के एमएलसी नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल और भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजप्रताप यादव सहित पूरे लालू परिवार पर तंज कसा है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अपमान को लेकर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने जगदानंद सिंह के समर्थन में उतरे और कहा कि पहले रघुवंश बाबू के साथ इस तरह के किए जाते थे. आज जगदानंद सिंह को अपमान बहुत ही गलत हुआ है. वहीं नीरज कुमार ने कहा कि जगदा बाबू को हैसियत बताया गया. बुजुर्गों को राजद में अपमान किया जाता है.
वहीं भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर तेजप्रताप यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप तो एक बहाना है राजद के वरिष्ठ नेताओं को ठिकाने लगाना है. पार्टी में बुजुर्ग नेताओं को अपमान शुरू से ही किया जाता है.
निखिल मंडल ने ट्वीट कर कही ये बात
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा कि मतलब आरजेडी में अंदरूनी लड़ाई तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. तेज प्रताप अपनी पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को बार-बार जलील करके मैसेज देते हैं कि उनका ‘प्रताप’ धूमिल हुआ है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है. मीसा भारती चुपचाप अपने मौके का इंतजार कर रही हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शनिवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के कमरे के सामने जमकर हंगामा किया था. वहीं, कमरे के अंदर बैठे जगदानंद को मीडिया के सामने चुनौती दी थी. गुस्से से आग बबूला हुए तेजप्रताप ने कहा था कि वो पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. लालू यादव को जगदानंद सिंह जैसे लोगों ने बीमार किया है.
तेजप्रताप ने कहा था कि मैं किसी से डरने वाला नहीं. जो होता है, मुंह पर बोलता हूं. उन्होंने ने आरोप लगया था कि जगदानंद सिंह ने लालू यादव की रिहाई के लिए अभी तक आजादी पत्र भी नहीं लिखा है. पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने उनसे मुलाकात भी नहीं की. ना ही उनका स्वागत किया.
उन्होंने कहा था कि पहले के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे उनका स्वागत करते थे. पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद मुलाकात नहीं करते हैं. विधायक को समय लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिलना पड़ता है. ये बात बिल्कुल गलत है. ऐसा करके ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं
जगदानंद सिंह ने कही ये बात
वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि घर का मामला है, सुलझा लेंगे. हालंकि, उन्होंने तेज प्रताप यादव की नाराजगी से खुद को अनजान बताया और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो उनसे बात कर लेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट