जदयू नेता निखिल मंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. निखिल मंडल ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर आपदा में राजनीति करने का आरोप लगाया है. जदयू नेता निखिल मंडल ने लिखा कि लॉकडाउन के कुछ नियम और कानून है. ये अलग बात है आपको नियम-कानून से कुछ लेना-देना है नहीं. खुद पास लेकर 55 दिन बाद दिल्ली से आए और अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गैरकानूनी तरीके से भोजनालय चलाने को. आप भोजनालय चलाए, दिक्कत हो तो सरकार से मदद भी लें पर कृपया आपदा में राजनीति न करें.
आपको बता दें कि पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि मेरी हाथ जोड़कर बिहार सरकार से विनम्र विनती है कि कृपया आप BJP और JDU का बैनर, झंडा व बड़े नेताओं के बड़े कट-आउट लगा लीजिए लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए। हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं आप अपना प्रचार किजीए लेकिन भोजनालय को चलने दें.
