पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में 24 घंटे में 4,786 नए मरीज मिले. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,95,171 हो गई है. राजधानी पटना में 1,487 नए मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. विगत 24 घंटे में कुल 1,00,134 टेस्ट सैंपल की जांच हुई है. अबतक कुल 2,69,795 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 23,724 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.40 है. राज्य में संक्रमित से अबतक 1,651 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रही है. इसी बीच बिहार के तमाम प्रमुख राजनीतिक दलों ने कोरोना को लेकर अपने कार्यालय कार्यकर्ताओं और बाहरी लोगों के लिए बंद करना पहले ही शुरू कर दिया है. जदयू और राजद के कार्यालय कोरोना को मद्देनजर रखते हुए बंद कर दिया गया है. जदयू कार्यालय को 30 अप्रैल तक जबकि राजद कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद किया है. हालांकि बंगाल चुनाव को लेकर खासा उत्साहित बिहार भाजपा ने अभी तक कोई नोटिस नहीं जारी किया है और ना ही कार्यालय बंद करने की संभावना फिलहाल नज़र आ रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट