द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में पटना में पोस्टरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर जदयू की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें लालू-राबड़ी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. इस पोस्टर के जरिए जदयू ने कहा कि लालू राज में व्यवस्था खराब नहीं थी बल्कि कोई व्यवस्था ही नहीं थी.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बिहार की सियासत में भी उथल पुथल बंद थी. लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही पोस्टर वार फिर से चालू हो गया है. कुछ दिन पहले ही बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद से जदयू के खिलाफ पोस्टर जारी किया था. तेजस्वी ने सीढ़ी पर चढ़कर खुद पोस्टर लगाया था. जिसमें जदयू के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए थे.
जदयू द्वारा जारी नए पोस्टर की बात करें तो इसमें लालू राबड़ी की सरकार का जिक्र है. लिखा गया है पति-पत्नी की सरकार. सौदागरों को लज्जा भले क्यों उसके लिए व्यापार था सरकार. जनता कहे पुकार के जब भी जी करता था कुछ करूं क्या करता डर लगता था, कैसे हो तारों सुख की गठरी कहां झाड़ू डर लगता था. तस्वीर में लालू-राबड़ी के साथ शहाबुद्दीन भी नजर आते हैं. लिखा जाता है व्यवस्था खराब नहीं थी बल्कि व्यवस्था ही नहीं थी.