द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार को कोतवाली थाने के सामने लगे चीनी मोबाइल कंपनी के ओप्पो के विज्ञापन पर कालिख पोती. पप्पू यादव ने कहा कि कि मैं सभी अभिनेताओं और क्रिकेटरों से भी अपील करता हूं कि आप सभी चीन के कम्पनियों का विज्ञापन न करें. जाप बिहार में लगे चीनी विज्ञापनों का बहिष्कार करेगी. उन्होंने जनता और व्यपारियों से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की.
पप्पू यादव ने कहा कि कि चीन की सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घूस आई है और धोखे से हमारे जवानों को मारा. देश की जनता चीन के सामान का बहिष्कार करेगी. इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और कड़ा सबक मिलेगा.
जाप के प्रमुख प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि कि हम पूरे पटना से चीनी विज्ञापनों का हटा देंगे. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि जिस देश ने हमारे सैनिकों को मारा उस देश का सामान हमारे यहां बिके. इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में हमसब को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट