मुंगेर : जिले में एकदिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने किला परिसर स्थित परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कृषि कानून के विरोध में राजद 24 जनवरी को जननायक कर्पुरी ठाकुर जी की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे. इसके बाद 30 जनवरी को पूरे बिहार के सभी जिलों में कस्बो, टोलों और वार्डो तक मानव श्रृंखला बनाएंगे.
इसके बाद उन्होंने केंद्र की सरकार व बिहार सरकार पे निशाना साधते हुए कहा कि आप आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात करते है. वहीं मुंगेर के हवेली खड़गपुर का चांदी की मछली निर्माण उद्योग, भागलपुर का रेशम, तसर उद्योग व हैंडलूम उद्योग बर्बाद हो गया. आप अडानी और अंबानी पर निर्भर भारत बनाना चाहते हैं.
इसके बाद उन्होंने बिहार सरकार की वर्तमान स्थिति पर कहा कि बिहार में अपराध को बोलबाला हो गया है. बिहार पूरी तरह से अपराधियों के गिरफ्त में चला गया है. आज बिहार में हत्याएं होती है लड़कियों का बलात्कार होता है. परंतु अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाता है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट