मुंबई : बिग बॉस 14 में रविवार को वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन घर से बाहर आ गई हैं. बहुत ही हाई वोल्टेज इमोशनल एपिसोड में जैस्मिन घर से बाहर आई हैं. पहली बार हुआ कि सलमान खान की आंखों में किसी कंटेस्टेंट के लिए आंसू आ गए. एक तरफ फैंस जैस्मिन को घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन ने बाहर आकर पोस्ट किया है. उन्होंने एक इमोशनल नोट पोस्ट करते हुए अली गोनी को अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने सबसे गुजारिश की है कि शो में अली गोनी का सपोर्ट करें.
जैस्मिन ने क्या कहा?
जैस्मिन ने अपने पोस्ट में कहा कि उन सभी लोगों को प्यार जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, मेरे साथ खड़े रहे बिग बॉस की रोलर-कोस्टर राइड में. मेरी आंखों में उस वक्त आंसू आ गए जब मैंने आप लोगों का इतना सपोर्ट देखा. आप लोग मेरे अच्छे और बुरे में साथ रहे. मैं जीवन भर आप लोगों की कृतज्ञ हूं, आप लोगों के बिना सपोर्ट के ये नहीं हो सकता था. जैस्मिन ने आगे पोस्ट में कहा कि #bringjasminbhasinback पर आप लोगों ने दो मिलियन से ज्यादा ट्वीट करके मुझे मजबूती प्रदान की. मैं शॉक में हूं लेकिन आपके प्यार के लिए धन्यवाद.
अली गोनी के लिए क्या लिखा?
मैं बाहर आ गई हूं पर अली अभी भी अंदर है. वह सोच सकता है कि वह अकेला हो गया है लेकिन यही टाइम है कि उसके साथ खड़ा होकर उसे सपोर्ट किया जाए और दिखाया जाए कि वो अकेला नहीं है. हमें ऐसा करना होगा कि अली गोनी ट्रॉफी जीत सके. बता दें कि जैस्मिन और अली गोनी एक दूसरे से स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं.