खगड़िया : जिले में शनिवार को झपटमार गिरोह के सदस्यों ने दो अलग-अलग जगहों पर महज कुछ मिनटों में हीं सात लाख 40 हजार की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना टाउन थाना के बलुआही चौक की है जबकि दूसरी घटना चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज की है. दोनों घटनाओं में सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों पीड़ितों ने रुपए की निकासी एक हीं बैंक एसबीआई के मेन ब्रांच से की थी.
घटना तब घटी जब दोनों पैसे लेकर अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. बताया जाता है कि पहली छिनतई साढ़े चार लाख की रहीमपुर के रहने वाले अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह से तब हुई जब वे रुपए निकालकर मोटरसाइकिल से घर जाने के दौरान शौच के लिए रुके थे. इस दौरान चार की संख्या में गिरोह के लोगों से उनकी हल्की झड़प भी हुई लेकिन गिरोह के चार लोग रुपये लेकर भागने में सफल रहे. जबकि दूसरी छिनतई दो लाख नब्बे हजार की घटना एएनएम और उसके पति के साथ रेलवे ओवर ब्रिज पर तब हुई जब वे भी रुपए निकासी कर घर लौट रहे थे.
आपको बता दें कि जिले में एक बार फिर झपटमार गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है. बीते कुछ दिन पहले भी मानसी थाने क्षेत्र में गिरोह ने सात लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. वहीं शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पुलिस से अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इनसब के बीच पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस की मानें तो गिरोह के लोगों का जल्द पर्दाफाश होगा.
अनिश कुमार की रिपोर्ट