द एचडी न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह-सुबह ये ऐलान किया कि नए कृषि कानून को वापस निरस्त किया जाता है. इसके बाद से पूरे देश भर में तमाम विपक्षी पार्टियों में खुशियों का माहौल छाया हुआ है. बता दें कि लगभग एक साल से कृषि कानून को लेकर पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर कई महीनों और से किसान अलग-अलग राज्यों में धरने पर बैठे कई किसानों की जानें भी गई है.
विवादित मामला तब सामने आया जब लखीमपुर खीरी में एक साथ कई किसान कुचल दिए गए. जिसके बाद से पूरे देश भर में गरमा गरम का माहौल था. अब ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि कानून को वापस लिया जाता है. इसके बाद आज जन अधिकार पार्टी (जाप) के तरफ से खुशियां मनाई गई. पटना के डाकबंगला चौराहे पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाई गई. साथ ही देश के प्रधानमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोता और चप्पल भी बरसाए.
युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू दलवीर ने कहा कि यह किसानों की जीत है. किसानों के आगे सरकार को झुकना ही पड़ा है. जन अधिकार पार्टी उन तमाम किसानों को सलाम करती है जो इस लड़ाई में कई महीनों से लड़ रहे थे. जन अधिकार पार्टी आगे भी किसानों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट