PATNA : जाप सुप्रीमों पप्पू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे, इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने नित्यानंद राय पर हमला करते हुए कहा, तमिलनाडु में बिहारियों को मारा जा रहा है उस पर नित्यानंद राय से सवाल क्यों नहीं कर रहे हैं.इसके साथ ही महागठबंधन को पप्पू यादव ने नसीहत देते हुए कहा सिर्फ जदयू और राजद मिलकर महागठबंधन बना रहे हैं यह सही नहीं है। कांग्रेस के रिस्पेक्ट के बगैर कंट्री में कोई गवर्नमेंट नहीं बनेगी।
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव से आग्रह करते हुए बोले ,अहंकार तो छोड़िए पुर्णिया आप जा रहे हैं रैली के लिए महागठबंधन कांग्रेस के साथ हैं. और पूर्णिया में पप्पू यादव को निमंत्रण भी नहीं दिया। कांग्रेस को साथ लेकर चलना पड़ेगा और बीजेपी जैसे छोटी-छोटी पार्टियों के साथ रिस्पेक्ट करती है वैसा करे। अकेले दुनिया चलाने के चक्कर में है इस गलतफहमी में मत रहिएगा, बड़े नेता का सम्मान करना सीखना चाहिए।
वहीं उपेंद्र कुशवाहा की रैली को लेकर पप्पू यादव ने कहा राहुल गांधी से यात्रा सीखिए, यह लोग तो अपना दुकान चलाने और कैसे जनता को ठग लेंगे। इसलिए यात्रा कर रहे हैं।आखिर किस चीज का विरासत बचाएंगे, कुशवाहा को तो बचा नहीं सके जिसकी बात यह करते हैं उतना तो हिम्मत है नहीं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट