पटना : जन अधिकार पार्टी (जाप) के महासचिव आनंद सिंह उर्फ डब्बू सिंह को अपराधियो ने गोली मार दी है. जाप नेता को पटना के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र पाटलिपुत्रा कॉलनी हाउस नंबर-155 की है. आनंद सिंह को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि पुलिस मामले की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई है. सूचना के बाद पटना सेंट्रल एसपी अंबरीश राहुल भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. सूत्रों से खबर यह है कि आनद सिंह के भाई शेखर सिंह एक युवक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट