एचडी न्यूज डेस्क : देश के साथ-साथ पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जुझ रहा है. अभी तक विश्व स्तर पर करीब 40 हजार लोगों की जान चली गई है जबकि नौ लाख लोग इस वायरस के ग्रसित है. भारत में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1965 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अगर बात करे बिहार का तो यहां 24 लोग इस रोग से ग्रसित है जबकि एक की मौत हुई है.

आपको बता दें कि कोरोना से बिहार को लड़ने के लिए जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव भी आगे आए हैं. उन्होंने पांच माह की पेंशन सीएम राहत कोष में दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि हम सभी देशवासी मिल-जुलकर कोरोना को हराएंगे. लॉकडाउन में देश की जनता परेशान है. लोगों के सामने स्वास्थ्य से लेकर रोजगार तक की समस्या है. ऐसे में सभी को मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद करनी चाहिए.

पप्पू ने किया आग्रह
पप्पू यादव ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि जो भी बिहारी दूसरे राज्यों से बिहार आ रहे हैं. उनको जांच के बाद घर जाने दिया जाए. जो इतने दूर से आए हैं उनको सीमा पर खड़ा न किया जाए.

दरअसल, कोरोना से लड़ने के लिए पप्पू यादव खुद मैदान में उतरे हुए है. लॉकडाउ के पहले उन्होंने कई जगहों पर लोगों के बीच मास्क का वितरण किया है. लॉकडाउन में पैदल घर आ रहे हजारों लोगों को वह आर्थिक मदद कर रहे हैं. सैकड़ों लोगों को वह ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर भी कर रहे हैं. इसके अलावे उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कई जिलों में भोजन, राशन, मास्क और साबुन बांट रहे हैं.

