द एचडी न्यूज डेस्क : नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली में गहमागहमी का माहौल है. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और यूपी के किसान दिल्ली के पास अलग-अलग सीमाई क्षेत्र में डटे हैं. किसान चाहते हैं कि सरकार बिना शर्त उनसे वार्ता करें.

इस बीच अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेता किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखाने वहां पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में बिहार की जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. पप्पू यादव ने यहां कहा कि नया किसान बिल किसानों के हित में नहीं है और सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए.
