द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए चार बसें दी हैं. पप्पू यादव ने कहा कि आज हमने बिहार के पटना में चार बसें दी जो कि प्रवासी मजदूरों को मुफ्त सेवा में बिहार के विभिन्न जिलों ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार यह सेवा लगातार 30 जून तक यह सेवा चलती रहेंगी. तत्काल हमने चार बस दिया है. आगे गुरुवार और शुक्रवार को और भी बसें देंगे. जो मुफ्त सेवा में सभी प्रवासी मजदूर को अपने गांव ले जाएंगे.