द एचडी न्यूज डेस्क : जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना में आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने व्यापारियों से मांग की कि आपलोग चीनी कंपनियों और सामानों का बहिष्कार करें. पप्पू यादव मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार उनके मंत्री के साथ-साथ केंद्र पर भी हमला किया.
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया. राजधानी पटना में मानसून के कारण हुए इस जलजमाव को लेकर पप्पू ने कहा कि राजधानी में 17 संम्प हाउस का टेंडर हुआ था. लेकिन आज तक संप हाउस का निर्माण नहीं हुआ. टेंडर का पैसा कहा गया सरकार जबाब दे. पप्पू यादव का कहना है कि सड़कों पर जगह-जगह भरे पानी अगर मुख्यमंत्री को नहीं दिख रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
इसके अतिरिक्त चीन-भारत के हिंसक झड़प को लेकर पप्पू ने अपनी आक्रोश दिखाते हुए कहा कि भारत में आने वाली 90 फ़ीसदी दवा चाइनीज कंपनियों से है. भारत में 90 फीसदी खिलौने चीन और 50 फ़ीसदी साइकिल चीन से ही आता है. चीन के सामानों का बहिष्कार करने की पप्पू यादव ने मांग की. उन्होंने कहा कि चीन द्वारा निर्माण किए गए किसी वस्तु का ना तो बिक्री हो और ना ही कोई खरीदारी करें.
उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई ने चाइना से संबंधित विज्ञापन नहीं रोका तो बीसीसीआई के खिलाफ़ कोर्ट में जाएंगे. इसको लेकर बिहार के कारोबारियों को पप्पू यादव ने कहा कि आठ दिनों में बंद करें चीन का समान बेचना. नहीं तो पार्टी करारा जवाब देगी. इसके अतिरिक्त सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को मौत बताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
खुशी रंजन की रिपोर्ट