मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. नामांकन पर्चा भरने की कल अंतिम तारीख को देखते हुए कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरा जा रहा है. आज जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी बृजकिशोर यादव द्वारा खजौली विधानसभा के लिए नामांकन पर्चा भरा गया, जहां समर्थकों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. नामांकन के उपरांत एक निजी स्कूल के परिसर में आयोजित जन सभा में जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी बृजकिशोर यादव को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी.
गौरतलब है कि जाप प्रत्याशी बृजकिशोर यादव जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष का पद कई वर्षो से संभाले हुए है. उनके काम एवं जनाधार को देखते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनपर भरोसा जताते हुए खजौली विधानसभा से टिकट दिया है.
जाप प्रत्याशी बृजकिशोर यादव ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार में काम करने की मेरी प्राथमिकता होगी. विकास के मुद्दे पर समझौता नही करेंगे. जनता के कामों के लिए हर संभव उपस्थित रहकर भरपूर मदद करेंगे. उन्होंने बताया की मेरा किसी से टक्कर नहीं है, मेरी जीत सुनिश्चित है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट