PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार आज एक बार फिर से शुरू हो गया है. दिवाली और छठ महापर्व जैसे बड़े-बड़े त्योहारों के बाद अब एक बार फिर से जनता दरबार में फरियादी जुटने लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में अपनी-अपनी शिकायतों को लेकर फरियादी पहुंच गए हैं. बता दें कि, पिछले दिनों त्योहारों को लेकर और सीएम नीतीश कुमार के चोटिल हो जाने के कारण जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण फरियादी अपनी शिकायत नहीं कर पा रहे थे.
लेकिन, अब एक बार फिर से जनता दरबार शुरू हो गया है. फरियादी अपनी शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंच गए हैं. बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में फरियादियों के शिकायत का ऑन स्पॉट समाधान दिया जाता है. वहीं, आज सीएम नीतीश कुमार मद्य निषेध विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े शियत सुनेंगे. बता दें कि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन किया जायेगा. वहीं, फरियादियों के द्वारा पहले ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कराया जाता है. इसके साथ ही जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है, उन्हें ही जनता दरबार में आने दी जाएगी.