द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाद अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में भी जनता दरबार की शुरुआत हो गई है. बताते चलें कि कई महीनों तक कोरोना काल की वजह से बंद जनता दरबार फिर से शुरू हो गया है. आज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और मंत्री लेसी सिंह दोनों मंत्री गण मौजूद थे.
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि कोरोना काल की वजह से सुचारु रूप से जनता दरबार बंद हो गया था. हमने कई बार कोशिश किया कि जनता दरबार को शुरू किया जाए. लेकिन फिर विधानसभा के सत्र हो गए. उसके बाद प्राधिकार के चुनाव और फिर उपचुनाव जिस वजह से इसमें विलंब हो गया. लेकिन आज से सुचारू रूप से फिर से जनता दरबार शुरू हो गया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट