JAMUI: बिहार का लाल लंदन में करेगा कमाल..जी हां यह सच है जिसे कर दिखाया है जमुई निवासी रवि आर कुमार ने। लंदन के अपने संसदीय क्षेत्र में बेहतर काम का सम्मान पाने वाला ये शख्स कोई और नहीं बल्कि जमुई जिले के छोटे से गांव नोनी का रहने वाला है।
अपने संसदीय क्षेत्र में अच्छे काम करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर रवि आर कुमार को 9 सितम्बर को लंदन का पार्लियामेंट्री में ऑनर दिया जाएगा। भारतीय मूल के रहने वाले रवि आर कुमार का जल्बा इस बात से माना जा सकता है कि लंदन में अपने संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद लंदन सरकार में मंत्री भी हैं।
इस बात की जानकारी खुद उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जमुई जिले में चंद्रदीप थाना के नोनी गांव जैसे छोटे से इलाकों से निकलकर अपनी मेहनत के बदौलत अपनी कंपनी को आज बृहद करने का उन्होंने जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है।
आवश्यकता है ऐसे लोगों को अपने देश में भी यहां की सरकार सम्मानित करें और युवाओं में यह संदेश भेजने का काम करें कि एक छोटे से गांव से आने वाला लड़का अपनी मेहनत के बदौलत आज भारत ही नहीं लंदन के संसद में भी भारत का नाम रोशन करने का काम करें।
जरूरत है बिहार सरकार और जमुई जिले की सरकार इस युवक को प्रोत्साहित करने कि ताकि ऐसे युवाओं का मनोबल बना रहे और आने वाले समय में रवि आर कुमार और भी बड़ा से बड़ा काम कर देश का नाम रोशन करें। शून्य से लेकर शिखर तक का सफर तय करने वाले रवि आर कुमार को जानने वाले जमुई वासियों ने उन्हे बधाई दी है।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट