जमुई : जिले के लोग लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं. चकाई के यूको बैंक में लॉकडाउन के चलते लगातार भीड़ बढ़ रही है. कड़कड़ाती धूप में बैंक के बाहर के सीढ़ियों पर खड़े होने को मजबूर है. बैंक कर्मी भी परेशान हो रहे हैं.

लॉकडाउन होने के कारण चकाई में बैंक को तो खोला जा रहा है लेकिन बैंक के अंदर भीड़ ना बढ़ जाए. इसलिए बैंक के प्रबंधक अमित कुमार का यह निर्देश है कि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोग आपस में दूरी बनाकर रखें. जिस कारण बैंक के अंदर और बाहर भीड़ बढ़ जाने के कारण कुछ लोगों को इस कड़कड़ाती धूप में बाहर खड़े होने को मजबूर कर दिया है.

ऐसे में जरूरत है कि सरकार हर एक गांव में सीएसपी सेंटर को चुस्त-दुरुस्त करें. ताकि गांव के ग्रामीणों को अपने घर के समीप पैसा मिल जाएं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर बैंक में भीड़ ना लगाएं. हालांकि मुख्य ब्रांच में हर किसी को रुपया दिया जा रहा है. इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि कोई निराश होकर ना लौटे.


अमित कौशिक की रिपोर्ट