जमुई : शहर स्थित शिल्पा विवाह भवन के सभागार में इंडियन क्राफ्ट बाजार मेला का आयोजन किया गया. मेला का शुभारंभ सोमवार की देर शाम जमुई विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान विधायक ने बारी बारी से सभी काउंटरों का जयजा लिया. साथ ही विभिन्न प्रकार के सामानों की विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली. वहीं विधायक ने एक स्टॉल पर मौजूद बंदूक से बैलून पर निशाना भी साधा.
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्डन गर्ल सह जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही. साथ ही विधायक ने स्टॉल पर रखे विभिन्न प्रकार के अचार का भी स्वाद चखा. और मेले के आयोजनकर्ता को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. वहीं अब इस मेले का लुत्फ शहर वासी भी उठाएंगे. विभिन्न प्रकार के स्टॉलों पर निर्धारित मूल्य के अनुसार समान दिया जाएगा.
इस मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने राजनीतिके के सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया. और राजनीति पार्टी के व्यक्ति विशेष पर भी बोलने से बचते रहे. हालांकि जमुई में शिक्षा की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि जमुई महिला कॉलेज और केकेएम को जल्द ही डेभलप किया जाएगा. महिला कॉलेज में क़ामर्स कि भी पढ़ाई होगी. साथ ही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी और गवर्नर से भी के समक्ष भी बातें रखी गई हैं.
वहीं केकेएम कॉलेज में छात्राओं के लिए अलग काउंटर या कॉमन रूम की सुविधा नहीं होने की जानकारी पर उन्होंने कहा कि मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर छात्राओं के लिए अलग काउंटर और बेहतर सुविधा देने के लिए बैठक कर इसका जल्द ही निदान निकाला जाएगा साथ ही कॉलेज में छात्र- छात्राओं के साथ होने वाली अन्य समस्याओं को भी देखा जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट