JAMUI: जिले के तेज तरार्र कर्मठ एवं विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के सफल दिशा निर्देश एवं लगातार मॉनिटरिंग के फलाफल के रूप में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में उपलब्धियों के आधार पर संपूर्ण बिहार के 38 जिलों में से तीसरी बार जमुई जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
DM के लगातार मॉनिटरिंग एवं दिशा निर्देश के आलोक में जिले में पदस्थापित दो लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई के द्वारा संसूचित मापदंडों एवं जिलों के कार्य निष्पादन के आधार पर माह अगस्त 2022 के लिए जमुई जिले को तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी, बिहार पटना द्वारा जारी सूची में जमुई जिले में नियत समय सीमा में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण किया गया है एवं इस उपलब्धि के लिए जमुई जिले को नियत समय सीमा में निर्धारित मामलों के निर्धारित प्राप्तांक 30 में से 30 प्राप्त हुए हैं।
डीएम ने कहा कि अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय जमुई एवं जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय जमुई के द्वारा निवारित मामलों में लोक प्राधिकारों की उपस्थिति का प्रतिशत 99.88% रहा है । लोक प्राधिकारो की उपस्थिति के मामले में भी जमुई जिले पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है एवं इस उपलब्धि पर जमुई जिले को 10 अंक में 9.99 अंक प्राप्त हुए हैं।
DM अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार लोक शिकायत निवारण हेतु प्राप्त मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जिले में पदस्थापित विभिन्न लोक प्राधिकारों के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समाधान किया जा रहा है।
DM अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकारों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु जिले में पदस्थापित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जाता रहा है एवं मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकारों (प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों) के द्वारा ससमय उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है एवं परिवादों का निस्तारण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षीत माह में नियत समय सीमा में निवारित मामलों के लिए कुल 30 अंकों में से जमुई जिले को 30 अंक प्राप्त हुए हैं जबकि लोक प्राधिकारों की उपस्थिति के लिए जमुई जिले को कुल 10 अंक में से 9.99 अंक प्राप्त हुए हैं। डीएम के द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को लगातार बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त प्रथम रैंकिंग को बनाए रखने के लिए बधाई दी गई है एवं जमुई जिले को लगातार आगे भी शीर्ष पर रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
जमुई संवाददाता नंदन की रिपोर्ट