जामताड़ा : आज झारखंड के जामताड़ा में कृषि बिल के विरोध में भारत बंद का व्यापक असर दिखा. जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी के नेतृत्व में जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने एक सुर में कृषि बिल का विरोध जताया. विधायक जामताड़ा नारायणपुर कर्माटांड़ एवं मिहिजाम का सघन दौरा किया और जगह-जगह जाकर बंदी का जायजा लिया. मौके पर विधायक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो गलत फरमान दिया गया है उसे किसी भी सूरत में लागू होने नहीं दिया जाएगा. सरकार को हर हाल में कृषि बिल को वापस लेना होगा.

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सभी वर्ग के लोग सड़क पर आ गए हैं. गरीब और मध्यम वर्ग का तो जीना दुश्वार हो गया है. केंद्र सरकार हर दिन एक नया एजेंडा लेकर आती है जो जनता के अहित के लिए होता है. सरकार ने कभी भी गरीबों के प्रति हमदर्दी नहीं दिखाई. एक ऐसा ही सरकार ने सभी का जीना हराम कर रखा है और अब इनकी नजर किसानों पर हैं. यह जानना चाहिए कि किसान है तभी देश है और किसानों के साथ सरकार का रवैया बड़ा ही नकारात्मक है. परंतु मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब जब किसानों के खिलाफ किसी ने गलत किया है तो उस सरकार को खामियाजा उठाना पड़ा है. मोदी सरकार की दुर्दशा आने वाले दिनों में पूरा देश दिखेगा यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं.

आगे विधायक ने पूरे जामताड़ा वासियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने बंदी को सफल बनाया. साथ ही साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया. विधायक जी ने कहा कि पूरे राज्य में सबसे सफल भारत बंदी का असर जामताड़ा में दिखा. आज इस ऐतिहासिक बंदी के लिए मैं दिल से सभी को धन्यवाद देता हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती देता हूं की कृषि बिल को हर हाल में वापस करा कर ही दम लूंगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट