RANCHI: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज मिहिजाम के थाना परिसर पहुंचकर कल बेवा के सड़क दुर्घटना में मारे गए यासीन अंसारी के परिवार वालों को 4.5 लाख का कैश सौंपा। मौके पर विधायक जी ने कहा कि मैं यासीन अंसारी को तो वापस नहीं ला सकता परंतु इस परिवार के लिए जितना भी कर सकूं वह करूंगा। परिवार का वह इकलौता कमाने वाला था और वह अपने पीछे अपनी पत्नी और पांच बेटियों को छोड़कर चला गया। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।
जैसा कि मालूम हो कि कल के सड़क दुर्घटना में विधायक जी लगभग 4 घंटे घटनास्थल पर रोक कर मामले को सुलझाया और गाड़ी वाले पर दबाव बनाकर 4 लाख का मुआवजा दिलाने का काम किया। अपनी और से विधायक ने भी 50 हज़ार का आर्थिक सहायता परिवार वालों को दिया और कहा कि आगे भी परिवार वालों को जो भी जरूरत है होंगी वह मैं पूरा करूंगा। पीएम आवास पेंशन और अनाज की व्यवस्था भी विधायक जी ने परिवार वालों के लिए कराई
मौके पर विधायक ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि यहां के कुछ नेता लाश पर भी राजनीति करते हैं। इन्हें इनके दुख और परेशानी से कोई लेना-देना नहीं। यह लोग यहां भी अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते हैं और लोगों को भड़का कर विवाद पैदा करना चाहते हैं। जामताड़ा की जनता ऐसे लोगों को चिन्हित करें और समाज से उन्हें बॉयकॉट करें।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट।