JAMSHEDPUR : इस वक्त की खबर जमशेदपुर से आ रही है। जहां उलीडीह ओ पी अंतर्गत रहने वाली बारह वर्षीय बच्ची के साथ एक नसेडी युवक रोज छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहा था। वहीं युवक का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। इस पुरे मामले को लेकर स्थानीय लोगो के अनुसार प्रदीप का पूर्व में कई अपराधिक मामले में संलिप्ता की बात सामने आ रही है।
साथ ही लोगो का यह भी कहना है कि प्रदीप दिन भर गंजा भांग का सेवन करता है और चौक चौरहो पर अड्डाबाजी किया करता है। वहीं पीड़िता की मां का कहना है कि मेरे बेटी को स्कूल आने जाने के क्रम में परेशान किया जाता है। इतना ही नहीं युवक बार – बार घर पर आकर हमलोगो को धमकाता है और कहता है अगर अपनी बेटी की शादी मुझसे नहीं करवाया तो तुमलोगों का जीना हराम कर दूंगा।
वहीं मामले की जानकारी स्थानीय भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा से बच्ची के परिजनों ने की है। जिसके बाद बच्ची के परिजनों के साथ भाजपा नेत्री उलीडीह थाने पहुंची और मामले पर प्रदीप के खिलाफ शिकायत की गई। फिलहाल जिसकी जांच की जा रही है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट