द एचडी न्यूज डेस्क : जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. सेना ने हिज्बुल मजाहिद्दीन के कम से कम दो आतंकियों को घेरा है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
मुठभेड़ वाली जगह पर हिज्बुल के दो आतंकी छिपे हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया है. माना जा रहा है कि जिन आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हो रही है उनमें से एक आतंकी कश्मीर का है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है. दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हो रही है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है. आतंकी घरों की आड़ लेकर छिपे हुए हैं.