PATNA: तपती धूप में बिहार की गर्मी के बीच जल ही जीवन है यह सब जानते हैं लेकिन हरियाली को जोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जो योजना 26 अक्टूबर 2019 को चलाई उसका सपना साकार होता दिख रहा है। बिहार के पर्यावरण में वन के महत्व को न सिर्फ राजधानी पटना बल्कि अन्य जिले भी इसमें कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
लोगों के प्रति पर्यावरण को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह की तरफ से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के तमाम अधिकारियों और पदाधिकारियों ने शिरकत की।
कृषि विभाग के द्वारा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया। भवन सभागार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि विभाग के लिए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है, हम लोगों ने इस पर काफी काम किया है और आगे भी जल जीवन हरियाली के लिए हम लोग काम करते रहेंगे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट।