द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर यूपी में सरकार बनने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन्होंने गरीबों के लिए काम करेगा, सरकार वहीं बनाएगा. जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में जीत का रिकार्ड बनाया था, सीएम योगी आदित्यनाथ उसे रिपीट करेंगे.
संजय जायसवाल ने भागलपुर बम ब्लास्ट मामले पर कहा कि जिस प्रकार से तीन मंजिला मकान गिरे है, वो पटाखों से नहीं गिर सकते हैं. मुंगेर कांड इसी तरह की थी. उस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं घट रही है. इस मामले की पूरी जांच एसआईटी से होनी चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट