PATNA CITY: पटना सिटी बाइपास थाना की पुलिस की बड़ी उपलब्धि पैजाबा व अन्य स्थान से 8 अपराधी गिरफ्तार। इसमें 3 हत्या व 5 छिनतोरी में है शामिल। दो पिस्टल, 10 गोली, स्मैक आदि की है बरामदगी।
28 अप्रैल को बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर में जयराम उर्फ अजय कुमार की हत्या कांड की गुत्थी पुलिस सुलझा ली है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि जयराम हत्याकांड में बाईपास थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को शिवम उर्फ चंडी की गिरफ्तारी की गयी है।
उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा और दो गोलियां बरामद की गई हैं। उसके बयान से पुलिस को पता चला कि जयराम हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे। दो अन्य अपराधी निमतल रानीपुर निवासी जयपाल महतो का बेटा धुरुब कुमार और दूसरा अपराधी बाहरी बेगमपुर निवासी मिथिलेश पंडित का बेटा सूरज उर्फ साईंको हैं। इन तीनों ने आपस में रंगदारी व अन्य आपसी विवाद को लेकर और कुछ नशीले पदार्थों का भी व्यापार करता था।
इसको लेकर भी इनलोगों में आपसी विवाद था। जयराम इससे पहले जेल गया था, बाहर आकर इनलोगों को डरा धमका रहा था। इसी क्रम में इनलोगों ने मिलकर साजिश के तहत जयराम की हत्या कर दिया था।
दूसरी ओर बाईपास थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के आसपास इलाकों में राहगीरों व अन्य व्यक्तियों के साथ लूटपाट की सूचना पुलिस को मिलती थी। इसी क्रम दिवा गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि बुधवार को कुछ बदमाश पैजावा के पास राहगीरों से लूटपाट कर रहे है। सूचना मिलते ही गश्ती में रहे पुलिस पदाधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत छापा मारा और वहाँ पर से कुल पाँच बदमाशों की गिरफ्तारी की।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट