PATNA : पटना में इन दिनों चोरी का मामला बढ़ते जा रहा है। ऐसे में पटना के एजी कॉलोनी मेन रोड में जय श्री ज्वेलर्स में लाखों की ठगीकर अपराधी मौके पर फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि ,दो बाईक सवार भरी दोपहरी में जय श्री ज्वेलर्स में गहने खरीदने के बहाने आते है। और गहने दिखाने को कहते हैं।
आपको बता दें कि , जय श्री ज्वेलर्स के दुकानदार काउंटर पर काफी सारे गहने दिखा देते हैं. उसके पश्चात वह ठग कहते हैं कि, मेरा आर्डर ले लीजिए और जैसे ही ऑर्डर लेने के लिए जैसे ही दुकानदार नीचे झुकते हैं. तभी दुकान में आए दोनों ठग सारे गहने को उठाकर बाइक से भाग जाते हैं। दुकानदार का कहना है कि , 3 से 4 लाख के गहने को लेकर ठग फरार है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट