द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर करारा जवाब दिया है. राजद को लेकर दिए गए विनाश होने के बयान का दिया. जवाब में कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए. बिहार को राजद और तेजस्वी ही बचाएगा.
जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार को बचाने के लिए कुर्सी पर बैठे लोग कुर्सी से हटे. मंगवलार की बैठक पर अचानक निकलने के सवाल पर कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं. तेजस्वी और और हमें पार्टी कार्यालय में दिन भर काफी काम करना पड़ता हैं और सभी इंतज़ाम हमें करना था. राजद में सब कुछ ठीक हैं, राजद पूरी तरह से एकजुट हैं. तेजस्वी के बैठक में नहीं शामिल होने पर कहा कि तेजस्वी कल पटना आए थे और कल ही उन्हें भारत के भविष्य के लिए लंदन जाना था, इस वजह से वह नहीं आए थे.
वहीं खुद के राज्यसभा जाने के सावल पर कहा कि मुझे जहां-जहा जाना था मैं वहा जा चूका हूं, अब नई पीढ़ी की बारी हैं. इन्हें मौका मिलना चाहिए. हमलोग मार्गदर्शन के लिए हैं और राजद पूरी तरह से इंटैक्ट हैं. कल जो लिफाफा लेकर जगदानंद सिंह निकले थे, क्या उसमें राज्यसभा जाने वाले दोनों उम्मीदवारों के नाम थे. उस बात को लेकर जगदानंद सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उस लिफाफे में बिहार के लिए बहुत बड़ा कुछ है जो आने वाले समय में मैं बताऊंगा. मीसा भारती के अगले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर जगदानंद सिंह ने चुप्पी साधते हुए कहा कि इसका निर्णय पार्टी लेगी.
यह भी देखें : https://youtu.be/W5C-WSGcsmw
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट