द एचडी न्यूज डेस्क : राजद नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के बयान पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान सामने आया है. जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के द्वारा उन पर लगाए गए आरोप पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गुस्सा है पार्टी के विकास के लिए तो वह अच्छा है.
जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को लेकर लगाए आरोप को कहा कि यह घरेलू बात है घर पर होगी. तेजप्रताप यादव के गुस्से पर कहा कि इस विषय में मुझे ज्यादा कुछ जानकारी अभी नहीं है. लालू के आजादी को लेकर लिखे जा रहे आजाद पत्र पर कहा कि एक-दो दिनों में पत्र लिख दिया जाएगा.
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने थोड़ी देर पहले जगदानंद सिंह पर बड़ा बयान दे दिया है. तेजप्रताप यादव आज पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी लालू यादव को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीमार किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी दफ्तर आया तो मुझे रिसिव करने के लिए कोई प्रदेश अध्यक्ष नहीं आए. पार्टी में तानशाही चल रही है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट