PATNA : राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लगभग सवा महीने बाद पटना लौट आये हैं. लेकिन, पटना आने के बादवजूद वे राजद कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, जिसके बाद उनकी नाराजगी साफ जाहिर होने लगी है. तमाम नेताओं की माने तो अब कहीं न कहीं जगदानंद सिंह के प्रदेश कार्यालय आने की संभावना कम होती नजर आ रही हैं. वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है कि, तमाम जो संगठन के चुनाव हैं वो जगदानंद सिंह के नहीं आने से पूरी तरह प्रभावित है.
बता दें कि, जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से जगदानंद अपने पैतृक गांव में ही थे. इस दौरान कई तरह के कयास लगाए गए, कि आखिरकार उनकी नाराजगी की वजह क्या है. वहीं, अब पटना आने के बावजूद जगदा बाबू राजद कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, जिसके बाद अब एक बार फिर से कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है.
यह भी बता दें कि, पटना लौटने के बाद जगदा बाबू ने वेदांता अस्पताल में अपना रूटीन चेक अप करवाया और इसके बाद तेजस्वी यादव के ऑफिस से संगठन के कागजात मंगवाए। लेकिन, RJD ऑफिस नहीं पहुंचे. वहीं, जगदा बाबू को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, उनसे बात हुई है. वे कुछ दिन के लिए छुट्टी पर हैं. वहीं, अब पटना लौटने के बावजूद पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचने के बाद जगदानंद सिंह की नाराजगी साफ़ जाहिर हो रही है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट