PATNA : राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह 2 अक्टूबर के बाद से लगातार नाराज चल रहे थे. बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद उन्होंने पार्टी से दूरियां बना ली थी. वे अपने पैतृक गांव में ही रह रहे थे. इस दौरान कई तरह कि बातें सामने आयी. यहां तक यह भी खबर आई थी कि जगदा बाबू अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. लेकिन, अब वे बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. कल ही जगदा बाबू दिल्ली पहुंचे थे और राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद अब बात बन गई है. दरअसल, जगदानंद सिंह अगले महीने यानी कि दिसम्बर से काम कंटिन्यू करने जा रहे हैं. दिसंबर से जगदा बाबू पार्टी कार्यालय में दिखने लगेंगे. बता दें कि, लालू यादव आज सिंगापुर जाने वाले हैं. किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर वे सिंगापुर जायेंगे. वहीं, उनके सिंगापुर जाने से पहले कई नेता उनसे मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले जाप सुप्रीमो पापु यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी. वहीं, कल जगदानंद सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात की.
वहीं, इस मुलाकात के बाद जब जगदानंद सिंह बाहर निकले तब मीडियकर्मियों ने उनसे कई सवाल किये. लेकिन, उन्होंने किसी को भी कोई जवाब नहीं दिया. वे चुप्पी साधते हुए मीसा भारती के आवास से चले गए. वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जगदानंद सिंह और लालू यादव के बीच पार्टी की रणनीतियों को लेकर ही चर्चा किये गए होंगे. पार्टी को आगे बढ़ने को लेकर चर्चा हुए होंगे. वहीं, कई दिनों से जगदा बाबू के पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचने से कई काम पड़े हुए हैं, जिन्हें पूरा करना है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट